PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खेरवाड़ा में बनाया गया एडिशनल एसपी ऑफिस पर उद्घाटन के बाद से ताला जड़ा है। ऑफिस में चारों तरफ गंदगी है। आनन-फानन में आचार संहिता से पहले 13 सितंबर 2023 को ऑफिस का उद्घाटन करवाया गया था। स्थानीय कांग्रेस विधायक दयाराम परमार और पूर्व एसपी भुवन भूषण यादव की मौजूदगी में पुराने एसडीएम ऑफिस में इसकी शुरुआत हुई थी। नए एएसपी की कमान पर्बत सिंह को सौंपी गई थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही यहां ताला लग गया
अब स्थानीय लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर एएसपी ऑफिस खुलने की लंबे समय से मांग उठी थी। इसमें सरकार ने सौगात देने में जितनी फुर्ती दिखाई। उतनी जल्दी पुलिस महकमे ने वहां वापस ताला लगा दिया।
खेरवाड़ा की बजाय शहर में बैठती हैं एएसपी सुखवाल वर्तमान में अंजना सुखवाल खेरवाड़ा एएसपी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऑफिस खुलने के बाद इन्हें खेरवाड़ा में ही बैठना चाहिए लेकिन वे शहर में बैठती हैं। ऐसे में फरियादी को 85 किमी दूर शहर में एएसपी कार्यालय आना पड़ता है। थाने में कई बार सुनवाई नहीं होती तो वे एएसपी से गुहार लगाते हैं लेकिन इसमें ग्रामीणों का शहर तक आने-जाने में समय और धन दोनों खर्च होता है।
एसपी बोले-कार्यालय पुराना है, नए रूप में विकसित करेंगे
उदयपुर एसपी योगेश गोयल का मामले में कहना है कि खेरवाड़ा एएसपी फिलहाल शहर में बैठते हैं। खेरवाड़ा नहीं बैठते। क्योंकि खेरवाड़ा में जो कार्यालय है वह पुराना है। उसे नए रूप में विकसित किया जाएगा। इसका प्रपोजल हमने उच्चाधिकारियों को भेजा है। अनुमति आने के बाद जल्द ही काम शुरू होगा।