PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को यात्रियों से भरी रोडवेज बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन टक्कर लगते ही बस में बैठे यात्री सहम गए। बस के पीछे की बॉडी और ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी अनुसार करीब 35 यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस डूंगरपुर से उदयपुर की ओर जा रही थी।
इस दौरान खेरवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड के सामने से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-48 पर सवारियों को लेने के लिए जब रोडवेज बस रुकी। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रक और रोडवेज बस दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान यात्रियों को चोटे नहीं आई। घटना के बाद आस-पास लोगों की भीड जमा हो गई। दोनों वाहनों के कई देर रोड पर खड़े होने से हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई।
वहीं सूचना पर खेरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को साइड करवाकर ट्रेफिक व्यवस्था बहाल करवाई। बता दें, रोडवेज बस स्टैंड के बाहर नेशनल हाइवे के आसपास निजी वाहनों का भारी जमावड़ा लगा रहता है। वाहनों को आवाजाही में दिक्कत होती है, जिससे भी कई बार ऐसे हादसे हो रहे है।