PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मावली ब्लॉक के अध्यक्ष राहुल सिंह सारंगदेवोत की गुरुवार रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। 11 दिसंबर को राहुल की शादी होनी थी। वे भींडर में अपने रिश्तेदारी में निमंत्रण कार्ड देकर वापस अपनी कार से घर लौट रहे थे।
दरौली के पास फोरलेन हाईवे पर अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए रॉन्ग साइड चली गई। रॉन्ग साइड जाते ही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि कार की बॉडी आगे और पीछे से पूरी तरह पिचक गई। राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान उनके साथ मौजूद उनके मित्र लक्ष्मण सिंह भी घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है।
मौत का पता लगते ही मातम में बदली खुशियां
राहुल की मौत का पता लगने के बाद परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। 10 दिसंबर को बड़ा आयोजन होना था और 11 दिसंबर को निम्बाहेड़ा में बारात जानी थी। जैसे ही घर में इस घटना का पता लगा कि रुलाई फूट पड़ी। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, शादी की सारी तैयारियां धरी रह गईं।
जनहित के मुद्दे उठाते थे राहुल: अर्जुन सिंह
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उदयपुर जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि मृतक राहुल 2 साल से मावली ब्लॉक अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे थे। संगठन में जनहित के मुद्दों को लगातार उठाते थे। उनके निधन की सूचना से गहरा आघात लगा है। उनका प्लास्टिक के खिलौने तैयार करने का स्टोर था। तीन भाई बहनों में वे दूसरे नंबर के थे।
