
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के झाड़ोल थाना क्षेत्र के वेलनिया गांव में बुधवार की रात जमीन के विवाद में दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। जबकि एक जने की मौत हो गई।
दोनों परिवारों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठियां, कुल्हाड़ी और पत्थरों से हमला कर दिया। घटना में कुल 7 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत झाड़ोल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर दो गंभीर घायलों को उदयपुर एमबी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।
एमबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान धनसिंह (75) नाम के एक बुजुर्ग ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इधर, सूचना पर झाड़ोल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया।
डीएसपी बोले- दोनों परिवारों के लोगों ने एक- दूसरे पर किया हमला
झाड़ोल डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि वेलनिया गांव में गोपाल सिंह और गणपत सिंह राजपूत के परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों परिवारों में महिला और पुरुष आपस में भिड़ गए। लाठियां, कुल्हाड़ी, पत्थर आदि से एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
घटना में गोपाल सिंह, धन सिंह, मनोहर सिंह, गजेसिंह, गणपत सिंह, नरेंद्र सिंह और नाहर सिंह घायल हो गए। जिन्हें झाड़ोल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इनमें धन सिंह और नाहर सिंह की हालत गंभीर होने से उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। धनसिंह की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। मृतक का शव हॉस्पिटल मॉर्च्यूरी में रखवाया है पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने मामले में चार लोगों को डिटेन किया है।