PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर से करीब 35 किमी दूर टीडी डैम के तीन दिन पहले ओवर फ्लो होने के बाद यहां बहते झरने की खूबसूरती हर किसी को आकर्षित कर रही है। रविवार को छुट्टी दिन का होने से यहां बड़ी संख्या में शहरवासी पिकनिक मनाने पहुंचे। लोगों ने बहते झरने में नहाकर खूब आनंद उठाया। उदयपुर में बीते तीन दिन से मौसम साफ है। दिनभर धूप खिली रही। कुछ देर के लिए शाम को बादल छाए लेकिन हल्की बूंदाबांदी के साथ लौट गए।
इधर, फतहसागर झील में मदार नहर से पानी की आवक जारी है। ऐसे में झील का जलस्तर रविवार शाम 4 बजे तक 7 फीट 10 इंच तक पहुंच गया है। झील के ओवर फ्लो वाले स्थान पर उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने लाइटिंग बोर्ड लगा दिया है। वहीं इस स्थान पर रंगरोगन के साथ सफाई की जा रही है। हालांकि बारिश अच्छी होती है तो झील जल्द भरने की संभावना है। पिछोला झील का जल स्तर 10.4 फीट के करीब पहुंच चुका है। जिले में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है।