PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक ज्वेलरी और मोबाइल की शॉप से लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। घटना देवाली पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर की है। जहां करीब 8 से 10 चोरों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने सरिए से शटर को तोड़ा। चोर ज्वेलरी की दुकान से 400 ग्राम चांदी और करीब 4 ग्राम सोने की आभूषण चुरा ले गए। वहीं, इसी से सटी मोबाइल की दुकान के गल्ले से 2 लाख रुपए चोरी कर ले गए।
ये पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ज्वेलर व्यवसायी प्रकाश प्रजापत और मोबाइल दुकानदार रोहित गरासिया ने बेकरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
व्यापारियों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने पुलिस चौकी के पास ही चोरी कर ली। पुलिस द्वारा प्रभावी गश्त नहीं होने के कारण चोर रात के समय दुकानों को निशाना बना रहे हैं। इसी रात को एक-दो दुकानों के ताले भी तोड़ने के प्रयास किए लेकिन चोर सफल नहीं हुए।