
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर का फोन नहीं उठाने पर उन्होंने JEN को APO कर दिया। तीन जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान विधायकों ने शिकायत की थी कि जनता की समस्या को लेकर फोन करने पर अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं
इस पर मंत्री ने उनके PA से फोन लगाने को कहा था। जब JEN ने फोन नहीं उठाया तो मंत्री ने कहा- JEN को एपीओ कर दो।
नागर मंगलवार को उदयपुर दौरे पर थे। इस दौरान जिला परिषद सभागार में वे उदयपुर, राजसमंद और सलूंबर जिले में विभागीय योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था।
मीडिया से बातचीत में मंत्री नागर ने कहा-
” मावली क्षेत्र के खेमली में जेईएन चंद्रप्रकाश मेघवाल को APO कर दिया गया है। वहीं एक अन्य XEN आईएम मंसूरी की जगह दूसरे XEN को लगाने के आदेश दिए हैं। XEN को लेकर जानकारी मिली है कि वे मेडिकल लीव पर हैं और वीआरएस के लिए अप्लाई कर रखा है।
कार्रवाई भी करेंगे, प्रोत्साहित भी करेंगे
नागर ने कहा- फोन नहीं उठाने वाले और काम नहीं करने वालों को सजा देंगे और अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित भी करेंगे। मंत्री ने कहा कि आज इंजीनियरों के फोन नहीं उठाने की शिकायत आई तो मैंने आला अधिकारियों से कहा है कि वे रेंडमली इंजीनियरों को फोन करते रहे और जिनकी लापरवाही सामने आती है कि ऐसे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
नागर ने कहा कि किसी भी एरिया में बिजली का शटडाउन जेईएन से स्वीकृति से ही दिया जाएगा। बिजली की नियमित आपूर्ति हो और उसी अनुरूप टीम काम कर रही है।
पढ़िए बैठक में क्या हुआ?
ऊर्जा मंत्री नागर तीन जिलों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी मौजूद थे। इस दौरान विधायकों ने कहा कि गर्मी में जनता परेशान होती है तब उनकी सुनवाई के लिए बिजली इंजीनियरों को फोन करते तो फोन नहीं उठाते।
APO करने के आदेश दिए
बैठक में नागर से शिकायत की गई कि उदयपुर के मावली क्षेत्र के खेमली में जेईएन चंद्रप्रकाश मेघवाल जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठता। वहीं हिरणमगरी में एक्सईएन का अता-पता ही नहीं है। इस बीच मंत्री नागर ने अपने पीए से कहा कि खेमली के जेईएन चंद्रप्रकाश मेघवाल को फोन लगाओ। मेघवाल ने यह कॉल नहीं उठाया तो नाराज हुए नगर ने मेघवाल को APO करने के आदेश दे दिए। इसके बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम उदयपुर के एसई केएल मीणा ने खेमली के जेईएन चंद्रप्रकाश मेघवाल को एपीओ कर दिया।
वहीं हिरणमगरी वाले एक्सईएन आईएम मंसूरी की शिकायत को लेकर स्थानीय अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे मेडिकल पर हैं और वीआरएस अप्लाई कर रखा है। मंत्री ने कहा कि है वहां पर ऐसी स्थिति में दूसरा एक्सईएन लगाए ताकि जनता और जनप्रतिनिधियों की समस्या दूर हो सके।


