
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हमला करने के मामले में उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि वेलनिया निवासी गणपत सिंह पुत्र कुबेर सिंह पड़िहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।.
जिसमें बताया कि 21 मई 2025 को धनसिंह पुत्र कुबेर सिंह, नाहर सिंह पुत्र धनसिंह, गोपाल सिंह पुत्र धनसिंह, गीता कुंवर, गोपाल सिंह राजपूत, कमला कुंवर, नाहर सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, खुमान सिंह पड़िहार उसके घर पर आकर गाली-गलौज कर रहे थे।
इस दौरान वह पहुंचा तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी, तलवार और लठ व पत्थर से हमला कर दिया। तब ही प्रार्थी के परिवार से गजेसिंह, मनोहर सिंह, तेजसिंह बीच-बचाव करने आए। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों ओर से हुए हमले में 75 साल के धनसिंह पुत्र कुबेर सिंह पड़िहार की घटना के अगले दिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्ज करवाए थे मुकदमे
थानाधिकारी ने बताया- घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने धनसिह की मौत के बाद हत्या के आरोप में गणपत सिंह पुत्र कुबेरसिंह को गिरफ्तार किया था। प्राणघातक हमले में दूसरे पक्ष के आरोपी वेलनिया निवासी गोपालसिंह पुत्र धनसिंह पड़िहार, नाहरसिंह पुत्र धनसिंह पड़िहार, नरेन्द्र सिंह पुत्र गोपालसिंह पड़िहार और खुमाण सिंह पुत्र नाहर सिंह पड़िहार को गिरफ्तार किया है।