PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित मावली कस्बे में आज बाजार बंद हैं। बड़ी संख्या में सर्व समाज की अपील पर लोग इकठ्ठा हुए हैं। कस्बे में मदरसे के लिए आवंटित जमीन को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। बंद को देखते हुए एहतियात को लेकर वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं SDM को ज्ञापन सौंपने से पहले मावली में सड़क पर लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
मावली पहुंचे चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए जहां आवश्यकता नहीं है वहां आज हजारों की संख्या में जनसमूह इस बात के लिए आया है की यह जमीन निरस्त हो। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सरकार है, सनातनी सरकार है, ऐसा कोई काम नहीं होगा जहां आगामी दिनों में कोई इस प्रकार की स्थितियां पैदा हो।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि जो पहले आवंटित की थी उसको निरस्त करने का प्रस्ताव भी आगे बढ़ गया है। यहां इस प्रकार की जमीन आवंटन की कोई आवश्यकता नहीं हैं। वे बोले कि फतहनगर में भी कई प्रकार के विषय है जिनका समाधान होगा और निश्चित रूप से यह जमीन निरस्त होगी। इससे पहले ही आज बंद को देखते कई स्कूलों ने पूर्व में ही आज के दिन अवकाश घोषित कर दिया जिससे स्कूल बंद रहे। सर्व समाज ने पुराना बस स्टैंड पर जुटा। इसके तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वहां से सभी रैली के साथ मुख्य चौराहा होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।
आसपास के लोग भी शामिल, गांवों में भी बंद इसमें शामिल होने के लिए मावली तहसील के आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हुए हैं। ऐसे में आसपास के गांवों में भी बाजार बंद रखे गए। इसके तहत फतहनगर, सनवाड़, घासा, डबोक, पलानाकंला, खेमली में भी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से लगाया है।
घासा में भी बाजार बंद
घासा तहसील मुख्यालय के विभिन्न गांव के लोगों ने बंद को समर्थन दिया घासा का बाजार पूरी तरह से बंद है। साथ ही निजी स्कूल बंद रहे वही सरकारी स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई। बाजारों में सन्नाटा छाया है। गांव के युवा एकजुट होकर वाहन रैली निकाल कर मावली पहुंचे।
विरोध की वजह
पूर्व सरकार ने 2021 में मावली में आराजी संख्या 5330 1745 व आराजी संख्या 5331 1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की थी। इन लोगों का आरोप है कि आवंटित जमीन जलभराव क्षेत्र में होने से अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। इधर, विरोध और बंद को देखते हुए मावली एसडीएम मनसुखराम डामोर ने आवंटित जमीन का आवंटन निरस्त करवाने की अनुशंसा कर कलेक्टर को भेज दिया है।