PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-जयपुर रूट पर इंटरसिटी ट्रेन के टेंपरेरी बंद होने का असर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पड़ा है। इससे वंदे भारत में पैसेंजर्स डबल हो गए हैं। जबकि इससे पहले वंदे भारत आधी खाली जाती है। जयपुर से उदयपुर और उदयपुर से जयपुर आने जाने वालों के लिए वंदे भारत में अब वेटिंग की नौबत आने लगी है।
यही नहीं इससे पैसेंजर्स को 745 के बजाय 985 रुपए का टिकट लेकर 240 रूपए ज्यादा देने पड़ रहे है। वही टूरिस्ट सीजन होने से रोजाना वेटिंग की दिक्कतें हो रही है।
असल में उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह दो प्रमुख ट्रेनें इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6 बजे और वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:45 बजे चलती हैं। पिछले दिनों जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेलवे ने इंटरसिटी को फिलहाल उदयपुर-अजमेर के बीच ही सीमित कर दिया। इस वजह से ट्रेन जयपुर नहीं जाकर सिर्फ अजमेर तक जा रही है।
रेलवे ने 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक इंटरसिटी को जयपुर तक नहीं चलाने का फैसला किया था। इस अवधि में गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर सिटी सिटी-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा आंशिक रूप से रद्द है। यह जयपुर की जगह अजमेर से उदयपुर और उदयपुर से अजमेर तक चल रही है।
वंदे भारत में अब वेटिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है। इंटरसिटी से पहले तक इसमें केवल 50-60 प्रतिशत सीटें ही भरती थीं, लेकिन इंटरसिटी के आंशिक संचालन के बाद सीटें फुल होने लगी और अब कई बार वेटिंग की स्थिति भी है। शादियों के सीजन और राजधानी में काम-काज के सिलसिले से यात्रा करने वालों को भारी दिक्कत हो रही है। कई यात्री मजबूर होकर महंगा टिकट खरीदकर वंदे भारत में सफर कर रहे हैं, तो कुछ एक दिन पहले की ट्रेनों का विकल्प चुन रहे हैं।
745 की जगह 985 रुपए का टिकट
इंटरसिटी के थर्ड एसी का किराया लगभग 745 रुपए है, जबकि वंदे भारत में बिना भोजन वाले टिकट का किराया 985 रुपए है। इसी कारण थर्ड एसी या उससे ऊपर की श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री अब वंदे भारत की तरफ रुख कर रहे हैं।
