PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-खाना सर्व करने को लेकर 4 स्टार होटल में शेफ और वेटर के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साए वेटर ने काउंटर पर रखे चाकू (शेफ नाइफ) को शेफ के सीने में घोंप दिया। हॉस्पिटल ले जाने के दौरान शेफ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी वेटर को हिरासत में लिया है। मामला उदयपुर के अंबामाता इलाके के लेकेंड होटल का है।
13 सितंबर की आधी रात में वारदात
DSP कैलाश बोरीवाल ने बताया कि 13 सितंबर की आधी रात में वारदात हुई है। घटना की सूचना पर अंबामाता SHO हनुवंत सिंह राजपुरोहित टीम के साथ पहुंचे थे। शेफ नरेंद्र नेगी (36) (लुधियाना) की होटल के वेटर लोकेश (झालावाड़) ने नॉनवेज काटने वाले चाकू (शेफ नाइफ) से हत्या कर दी। 14 सितंबर की देर शाम आरोपी लोकेश को हिरासत में लिया गया। मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। शेफ नरेंद्र के शव को MB अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
खाना सर्व करने पर शुरू हुई थी बहस
DSP कैलाश बोरीवाल ने बताया- पुलिस ने होटल के अन्य कर्मचारियों से हत्या और इसके कारणों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सामने आया कि होटल में डिनर चल रहा था। इसी दौरान शेफ नरेंद्र ने लोकेश को खाना बनाकर जल्दी से सर्व करने को लेकर अपशब्द कहे थे। इससे लोकेश नाराज हो गया। गुस्से में लोकेश पेंट्री की तरफ अंदर गया और नॉनवेज काटने वाला चाकू उठा ले आया। उसने नरेंद्र के सीने पर एक वार किया। नरेंद्र वहीं ढेर हो गया।
इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी और शेफ नरेंद्र को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।