PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर शहर में विदेशी युवती को गोली मारने के बाद युवक उसे गोद में उठाकर होटल से बाहर लाए थे। वे लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों से नीचे उतरे थे। मामले में पुलिस को दो और CCTV फुटेज मिले हैं। फुटेज में युवती होटल में एंट्री करते नजर आ रही है। इसके ठीक सवा दो घंटे बाद युवती को गोद में उठाकर युवक होटल से भागते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शनिवार को होटल रत्नम में विदेशी युवती को गोली मार दी थी। युवती को 3 लड़के प्राइवेट हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर फरार हो गए थे। मामले में अब तक 4 आरोपियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस होटल रत्नम के स्टाफ, युवती की सहेली और अन्य लोगों से आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। शनिवार देर शाम MB अस्पताल में युवती की पसलियों में फंसी गोली निकाल ली गई थी।
हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गए थे
एसपी योगेश गोयल के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे एमबी हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि थाईलैंड की रहने वाली युवती (24) को घायल हालत में हॉस्पिटल लाया गया है। उसको पैसिफिक मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस लेकर आई थी। मेडिकल कॉलेज से पता लगा कि सुबह करीब साढ़े चार बजे 3 युवक उसे इमरजेंसी में छोड़कर गए थे।
पुलिस ने युवती के वीर पैलेस होटल के कैमरे खंगाल कर कैब ड्राइवर को ढूंढा था। ड्राइवर ने होटल रत्नम में युवती को छोड़ना बताया था। पुलिस ने शनिवार शाम सुखेर थाना इलाके में 4 आरोपी ध्रुव सुवालका, राहुल गुर्जर, अक्षय और एक अन्य को नामजद किया था। युवती फ्रेंड के साथ टूरिस्ट वीजा पर उदयपुर आई है। पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की थी, जिसमें युवती ने उसके साथ मौजूद युवकों की पहचान की थी
गोद में उठाए भागता नजर आया
घटना के 2 नए वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में युवती 1 बजकर 41 मिनट पर होटल रत्नम में एंट्री करती नजर आ रही है। बाहर वही कैब भी है, जिसके ड्राइवर ने पुलिस को होटल रत्नम के बारे में बताया था। यह वीडियो 13 सेकेंड का है।
दूसरा वीडियो 2 मिनट 29 सेकेंड का है। इसमें 3 बजकर 56 मिनट पर तीन युवक होटल के कैमरे में नजर आ रहे हैं। इसमें एक ने युवती को गोद में उठा रखा है। दूसरा युवक आपाधापी में भागता नजर आ रहा है। वीडियो में युवती को गोद में उठाया युवक लिफ्ट छोड़कर सीढ़ियों से उतरता है। एक-एक करके 3 युवक सीढ़ियों से भाग कर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि युवती को 4 बजकर 16 मिनट पर उदयपुर पैसिफिक हॉस्पिटल में पहुंचाया गया था।
2 मिनट में युवती को छोड़कर फरार हुए थे
उदयपुर के पैसिफिक हॉस्पिटल की इमरजेंसी के बाहर युवती को छोड़कर भागने का घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया था। 4 बजकर 15 मिनट पर गेट के ठीक सामने आकर एक कार रुकती है। कार में से उतरकर एक युवक भागता हुआ इमरजेंसी का गेट खोलता है और अंदर से एक अटेंडेंट को स्ट्रैचर के साथ लेकर बाहर आता है।
इतने में अस्पताल का गार्ड भी आ जाता है और उन्हें कार को ठीक गेट पर लाने को कहता है। वे कार को इमरजेंसी गेट के बाहर लेकर आते हैं। युवती को भी उतारते हैं और स्ट्रैचर पर डालकर 4 बजकर 17 मिनट पर कार लेकर फरार हो जात