PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर–उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को चित्तौड़गढ़ के जंगल से गिरफ्तार किया। पुलिस की दबिश पर चारों आरोपियों ने बाइक पर भागने का प्रयास किया। तभी बाइक फिसलने से चारों गिर गए। एक का पैर टूट गया और अन्य तीन के भी चोटें आई है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मामले में सेक्टर-9 के कृष्णा कॉलोनी निवासी आबिद अली, चित्तौड़गढ़ निवासी सरफराज अहमद उर्फ सोनू, सेक्टर-5 निवासी प्रहलाद राजगोट और सेक्टर-9 के लालमगरी निवासी सुका उर्फ चीकू मीणा को गिरफ्तार किया है।
जंगल में छिपकर ठिकाने बदल रहे थे
21 अक्टूबर की रात को अपहरण और जानलेवा हमले के बाद चारों आरोपी कच्चे रास्ते से चित्तौड़गढ़ के जंगल में जाकर छिप गए थे। इन्हें पकड़ने के लिए हिरणमगरी थाने से टारगेट टीम गठित की गई। टीम ने खेरवाड़ा, सागवाड़ा, साबला, दोवड़ा, डूंगरपुर, वल्लभनगर और चित्तौड़गढ़ में दबिश दी। चित्तौड़ के जंगल से चारों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वारदात के बाद जंगल में ही ठिकाने बदल-बदल कर छिप रहे थे। रोज का सामान लेने बाजार आते और वापस छिप जाते थे।
कार धीरे चलाने को बोला तो उठा ले गए थे बदमाश
बंजारा बसती निवासी विजय बंजारा ने गत 22 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी। बताया कि दीवाली के दूसरे दिन 21 अक्टूबर की रात 10 बजे उनका बेटा संजय घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था। तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार घर के सामने से निकली। संजय ने कार धीरे चलाने के लिए टोका। इस पर कार सवार आबिद, शौकीन, सोनू, प्रहलाद, चीकू मीणा समेत 8 बदमाशों ने उसे बुलाकर कार में बैठाया। अपहरण कर वहां से केवड़े की नाल ले गए। रास्ते में चाकू और लठ्ठ से जानलेवा हमला किया। उसे घायल हालत में देबारी हाईवे पर फेंककर भाग गए।
