PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस बैलेंस बिगड़ने पर सड़क से नीचे उतर गई। एक बारगी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों का कहना था कि ड्राइवर नशे में था। इसकी कंडक्टर से भी शिकायत की थी। इस दौरान ड्राइवर भाग गया। बस में करीब 32 यात्री सवार थे। हादसा सोमवार रात 8 बजे का है।
रोडवेज बस डूंगरपुर से वाया उदयपुर होकर सिरोही जा रही जा रही थी। यात्रियों ने बताया कि गोगुंदा क्षेत्र के ओबरा कट पर हादसा हुआ। बस हाईवे किनारे लगे किलोमीटर संकेतक वाले स्टोन को तोड़कर आगे सड़क किनारे नीचे की तरफ उतर गई।
रात में हाईवे किनारे ठिठुरे यात्री
यात्रियों ने बताया कि सर्दी में यात्रियों को रात में हाईवे के किनारे ठिठुरना पड़ा। कंडक्टर बार-बार नई बस आने का आश्वासन दे रहा था। स्वरूपगंज रहने वाली एक महिला ने बताया कि वे परेशान हो गई और उनके परिजन बार-बार उनको फोन कर उनकी सुरक्षा को लेकर पूछ रहे थे।
सिरोही डिपो की थी बस
बस में स्वरूपगंज, सिरोही, सांचोर सहित आगे अन्य स्टेशनों के यात्री थे, जिनको आगे से दूसरी गाड़ी से यात्रा करनी थी। इस बीच कुछ यात्री तो दूसरे वाहन से चले गए और कुछ बाद में दूसरी रोडवेज बस आई, उससे रवाना हुए। कई यात्रियों ने करीब दो घंटे तक हाईवे किनारे रुककर दूसरी बस का इंतजार किया था। बस सिरोही डिपो की थी।

