PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की जिला स्पेशल टीम और कोटड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध एक टोपीदार बंदूक, एक पिस्टल, 2 देसी कट्टे, 5 जिंदा कारतूस और 2 वायरलेस सेट जब्त किए हैं।
आरोपी का पहले से क्रिमिनल रिकॉर्ड
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 14 जनवरी की रात को कोटड़ा के निचली सुबरी रोड़ के पास सुनसान जगह पर बिना नंबरी काले रंग की थार जीप में हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ बाद सभी को गिरफ्तार किया। कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हार्डकोर आरोपी चेतन कुमार बुम्बडिया सिरोही के थाना आबूरोड सदर में अपहरण व लूट और डूंगरपुर के थाना बिछीवाड़ा में आर्म्स एक्ट मामले में वांछित चल रहा था। इसके अलावा गुजरात के साबरकांठा में लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, डकैती और फायरिंग के 4 मामले दर्ज हैं। आरोपी अंतरराज्य गैंग बनाकर रणिया गैंग से जुड़ा हुआ था।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि आरोपी चेतन कुमार बुम्बड़िया उर्फ शैतान सिंह पिता वख्तराम, मोहिनुदिन शेख उर्फ बाबु पिता शरीफुदीन शेख, सोहेफ उर्फ कालु पिता इकबाल हुसैन, रवि कुमार उर्फ रवि पिता बुम्बडिया और श्रवण लौहार उर्फ निमार भाई पिता भंवरलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मामले में आगे पूछताछ जारी है।