PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर में पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करे। जिनके पास अवैध हथियार हैं, उनसे सरेंडर करवाए। उन्होंने कहा- उदयपुर शहर में 15 से 20 दिन का समय दीजिए और कहें कि जिनके पास अवैध हथियार हैं, वे सरेंडर कर दें।
कटारिया ने कहा कि स्कूल में कोई चाकू लेकर आएगा तो हमारी भी कोई जिम्मेदारी है। यह तो एक घटना हुई है। इस पर ध्यान नहीं देंगे तो ऐसी सैकड़ों घटनाएं हो जाएंगी।
पंजाब के राज्यपाल उदयपुर के सरकारी स्कूल में चाकूबाजी में मारे गए छात्र की बुधवार को शोक सभा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा- अमन-चैन रहेगा तो उदयपुर में रोजगार रहेगा। ऐसी घटनाएं होंगी तो शहर उजड़ जाएगा और यहां कौन टूरिस्ट आएगा।
छात्र के पेरेंट्स से कटारिया ने कहा- आपके बच्चे का जो काम था, वह काम हम सब मिलकर करेंगे। इस बच्चे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा- आरोपी को दंड देने का काम न्याय व्यवस्था से होगा और कठोर से कठोर सजा मिले।
शहरवासियों ने नम आंखों से छात्र को दी श्रद्धांजलि उदयपुर के नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर बुधवार शाम हुई शोक सभा में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने छात्र को श्रद्धांजलि दी। उदयपुर के कई समाज, संगठनों, संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त करते हुए छात्र के निधन पर दुख जताया।
कार्यक्रम में मंच पर छात्र के परिवार के सदस्य थे। जब छात्र के जीवन के बारे में बताया जा रहा था कि तब मंच से छात्र की मां अपने आंसू नहीं रोक पाईं। कार्यक्रम में जब-जब बेटे का नाम आया तो मां अपने आप को नहीं रोक पाई और पास बैठे परिजन ने उनको संभाला।
16 अगस्त को छात्र को चाकू मारा था
उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टियानी चौहट्टा में 16 अगस्त को इंटरवल के दौरान छात्र को उसके साथी स्टूडेंट ने चाकू मार दिया था। घायल स्टूडेंट एमबी हॉस्पिटल में चार दिन तक जिंदगी की जंग लड़ता रहा। 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई। इस दौरान शहर में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन को 5 दिन तक शहर में इंटरनेट बंद करना पड़ा। 20 अगस्त को कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र का अंतिम संस्कार किया गया।