PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-प्राइवेट स्कूल बस ने सरकारी टीचर को आज सुबह करीब साढ़े सात बजे कुचल दिया। बस का टायर उनके शरीर के ऊपर से निकल गया। टीचर की पिछले साल की शादी हुई थी और 3 महीने की एक बेटी है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और पुलिस को बुलाया गया। टीचर को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन मौत हो चुकी थी। घटना के विरोध में लोगों ने रास्ता जाम कर दिया।
हादसा उदयपुर के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार का है। थानाधिकारी करणवीर सिंह सिसोदिया ने बताया- शव को डूंगरपुर सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।
बाइक पर स्कूल जाते हादसा
थानाधिकारी ने बताया- खेरवाड़ा के ओगरा गांव के रहने वाले टीचर आनंद डामोर (29) पुत्र गणेश हर दिन की तरह बाइक पर अपने सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल मगरा में ड्यूटी पर जा रहे थे। निचला थूरिया स्थित रोड पर निजी स्कूल विद्या निकेतन की बस ने टीचर को टक्कर मार दी। बस का पिछला टायर टीचर के शरीर के ऊपर से गुजर गया, जिसके मौके पर ही मौत हो गई।
पिछले साल हुई थी शादी
टीचर आनंद डामोर तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और साल 2019 में उनकी सरकारी टीचर के तौर पर नौकरी लगी थी। पहली पोस्टिंग सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल मगरा में हुई। पिछले साल उनकी शादी हुई थी। आनंद की पत्नी सरकारी नर्स है और इनके तीन महीने की बेटी है। पिता पुलिस से रिटायर्ड हैं। हादसे के बाद से घर में मातम पसर गया।
विद्या निकेतन स्कूल खेरवाड़ा में प्रबंध समिति के अध्यक्ष विमल कोठारी का कहना है कि बस में बच्चे सवार थे। इस वजह से ड्राइवर जल्दी से ब्रेक नहीं लगा सका। ये काफी दुखद घटना है। हमारी संवेदना मृतक टीचर के परिवार के साथ है। हम उनका दर्द समझ रहे हैं।