
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में गोगुंदा की जसवंतगढ़ ग्राम पंचायत के अजयपुरा गांव सुसाइड करने वाली महिला तुलसी बाई पत्नी तकताराम गमेती के शव का तीसरे दिन बुधवार को भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। तीन दिन से गोगुंदा हॉस्पिटल मॉर्च्यूरी में शव रखा है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
वहीं, मृतक महिला के पति व परिजन उसके पीहर के लोगों के आने का इंतजार कर रहे हैं। इधर, डॉक्टरों का कहना है कि तीन दिन से शव मॉर्च्यूरी में है। गर्मी बहुत तेज है। आज पोस्टमॉर्टम नहीं करवाकर शव नहीं ले गए तो उसके खराब होने की संभावना है।
पति बोला- पीहर पक्ष के बगैर पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे
मृतक महिला के पति तकताराम गमेती का कहना है कि पीहर पक्ष में सूचना देने परिवार से एक व्यक्ति गया और उन्हें फोन भी किया। फिर भी वे नहीं आ रहे। हम पीहर वालों की उपस्थिति के बगैर पोस्टमॉर्टम नहीं करवाना चाहते। इधर, संभावना जताई जा रही है कि ससुराल पक्ष वालों ने पीहर पक्ष की बगैर मौजूदगी के पोस्टमॉर्टम कराया तो वे मौताणे के लिए चढ़ोतरा कर सकते है।
कमरे में फंदा लगाकर किया था सुसाइड
पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। तुलसी बाई मकान में अपनी 3 साल की नातिन के साथ सो रही थी। तभी अचानक कमरे से नातिन की रोने की आवाज आने लगी। तभी तुलसी बाई की बेटी बसंती दौड़कर पहुंची, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।
इसके बाद तुलसीबाई का बेटा मोतीलाल दौड़कर वहां पहुंचा। वह छत पर गया और वहीं से टाइल्स को हटाकर उतरा। लेकिन मां को फंदे पर लटका देख घबरा गया। उसने दरवाजा खोला और बहन को अंदर बुलाकर मां को फंदे से नीचे उतारा। मां को गोगुंदा हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टर दिनेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोगुंदा थाने के एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि मृतक महिला का पति गुजरात में काम करता है। बुधवार की सुबह वह घर आया। अभी हमें रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


