PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिले के गोगुदा क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। क्षेत्र के अंबावा गांव के पलाया पीपला में कई बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार दोपहर को इसकी शिकायत मिलते ही जिले का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलट हो गया। सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया ने तुरंत डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अमित जैन के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर रवाना किया।
टीम में गोगुंदा के ब्लॉक सीएमओ डॉ. दिनेश मीणा और गोगुंदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जतिन शामिल हैं। बामणिया ने बताया कि तीन सदस्यों की टीम मौके पर जाकर पूरे मामले का गहराई से पता करेगी। उसके बाद ये पता लगा पाएगा कि कितने बच्चे मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं। अगर इस कारण पिछले दिनों में किसी बच्चे की मौत हुई है तो उसके कारणों के बारे में भी पता लगाया जाएगा।
बच्चों में बुखार और पेट दर्द की शिकायत सीएमएचओ ने बताया कि उन्हें स्थानीय ग्रामीण से ही इसकी शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया कि अंबावा गांव के पलाया पीपला में पिछले एक सप्ताह में मौसमी बीमारियों से ज्यादातर बच्चे शिकार हो रहे हैं। बच्चों को हल्का बुखार और पेट दर्द की शिकायत हो रही है।
इन दिनों में एक से दो बच्चों की मौत की भी सूचना है जिसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है। ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। जानकारी अनुसार आदिवासी बहुत इस इलाके में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव होने से समय पर इलाज संभव नहीं हो पाता। आसपास पहाड़ी और जंगल एरिया है।