PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर। उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस ने दो दोस्तों को बंधक बनाकर मोबाइल, घड़ियां और नकदी लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट का सामान भी बरामद किया गया है।
थानाधिकारी योगेश व्यास ने बताया- मेड़ता निवासी कुणाल ने 19 जुलाई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह दोस्त निखिल के साथ लवकुश गार्डन में घूमने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में वॉच टावर के पास 4 बदमाशों ने उन्हें रोका और चाकू दिखाकर मोबाइल, घड़ियां और 500 रुपए छीन लिए।
धमकी देकर भागे थे
दो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और दो आरोपी निखिल को पारस तिराहे पर ले गए। यहां एटीएम से पैसे निकालने के लिए प्रेशर बनाया। मशीन से पैसे नहीं निकलने पर 2500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर नकद ले लिए। फिर आरोपी वापस आए और उन्हें ई-मित्र पर ले जाकर और 5 हजार रुपए ले लिए। आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
लूट और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
मामले में पुलिस ने स्वराज नगर निवासी सगीर अली पिता असगर अली, साजिद खान पिता निसार मोहम्मद खान, रईस खान पिता मोहम्मद रफीक और राजकीर उर्फ राज उर्फ दुर्लभ पिता शांतिलाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूट का माल बरामद किया गया। सगीर अली के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट और साजिद के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज है।