
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में विदेशी युवती से रेप का मामला सामने आया है। अभी उसका इलाज शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि शहर के एक कैफे में आयोजित पार्टी में गई थी।
मामला शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र का मामला है। युवती फ्रांस की रहने वाली है। घटना की जानकारी के बाद डीएसपी कैलाशचंद्र और बड़गांव थाना अधिकारी पूरण सिंह हॉस्पिटल पहुंचे।
एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार को बड़गांव थाना क्षेत्र के टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो में पार्टी चल रही थी। वहां फ्रांस से आई युवती भी गई थी। यहां पार्टी के बाद एक युवक जबरन उसे बाहर लेकर गया और रेप किया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
थाना अधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि डीएसपी को पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम बताया है। इस मामले में पुलिस कैफे मालिक से भी पूछताछ कर रही है।


