
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-मारपीट से परेशान पत्नी ने पति के खिलाफ एफआईआर करवा दी। इससे नाराज पति ने एक दिन बाद ही ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक का शव पटरियों पर बिखर गया। जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया।
मामला उदयपुर शहर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां आज दोपहर करीब 3:15 बजे एक व्यक्ति की ट्रेन के आगे आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मारपीट से परेशान मृतक की पत्नी ने एक दिन पहले 14 जून को ही प्रतापनगर थाने में पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
थाने के नरेंद्र कुमार ने बताया- मृतक उदयपुर के पहाड़ा गणेशनगर इलाके का रहने वाला नारायण माली (51) पुत्र मदनलाल माली है। उसने दोपहर करीब सवा तीन बजे कॉटन मिल के पास उदयपुर से जयपुर जा रही सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना पर प्रतापनगर थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
13 जून को पत्नी और बेटियों के साथ की थी मारपीट
पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया कि 14 जून को मृतक की पत्नी बीना माली निवासी प्रताप कॉलोनी पहाड़ा ने प्रतापनगर थाने में FIR दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि पति मारपीट करता है। 13 जून को वह अपनी दोनों बेटियां चेष्टा और गर्विता के साथ एक स्कूल के स्थापना दिवस के समारोह में जाकर वापस आई। जब वह घर आई, तब उसके साथ उसकी सहेली कृष्णा भी थी।
इस दौरान घर पर पति नारायण माली ने सवाल-जवाब किए और आक्रोशित स्वभाव मे बहस करने लगे। इस दौरान बड़ी बेटी कमरे से आई और पति को कहा कि पापा बहस क्यों कर रहे हैं, तब गुस्से में पति ने स्टील की पानी की बोतल बीना के सिर में मार दी। जिससे वो लहूलुहान हो गई।
रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान दोनों बेटियों को लोहे के डंडे से मारा। मारपीट के दौरान दोनों बेटियों के सिर में चोट आई है। जबकि पत्नी के हाथ पर 3 टांके आए है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


