
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में सोमवार दोपहर अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण फतहसागर झील में टूरिस्ट से भरी एक बोट पलट गई। बोट में बैठे सभी लोग पानी में गिर गए, जिन्हें ड्राइवर और बोट में बैठे कुछ लोगों की सूझबूझ से बचा लिया गया।
गनीमत रही कि सभी ने लाइफ जैकेट पहना हुआ था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद फतहसागर के आस-पास हड़कंप मच गया। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम पहुंची। साथ ही कलेक्टर नमित मेहता, विधायक फूलसिंह मीणा और यूडीए सचिव राहुल जैन मौके पर पहुंचे।
तेज हवा से नाव के ऊपर लगा पर्दा फटा, पलटी नाव
यात्रियों ने बताया- नाव संचालक की भी लापरवाही थी और सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं थे। अजमेर की रिया ने बताया-मौसम सही था। अचानक तेज हवा आई और नाव का परदा टूटते ही नाव पलट गई। बहुत मुश्किल से हमने जान बचाई। रेस्क्यू की कोई व्यवस्था नहीं थी। करिश्मा ने बताया- एक बोट वाले ने आकर सबको पानी से खींचा और हमें बचाया। एक यात्री ने बताया- बोटिंग वाले भैया ने रस्सी फेंककर वहां से एक-एक को बचाया।
विधायक बोले-मौसम खराब तो रोकना चाहिए था
सूचना मिलते ही ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा मौके पर पहुंचे। मीणा ने बताया- वे यूडीए में थे। पता चलने पर तत्काल पहुंच गए थे। मीणा ने कहा- मौसम बदलने पर नाव संचालन रोकना चाहिए था। इतने लोग थे उनकी जान चली जाती तो क्या होता। भगवान का शुक्रगुजार है कि सभी पर्यटक सुरक्षित है। मीणा ने बताया- 24 जनों को नाव से लेकर आ गए है। 11 लोग नेहरू गार्डन के वहां है। उन्हें वहां से लेकर आए है।
ड्राइवर और लोगों की सूझबूझ ने बचाई जान: यूडीए सचिव यूडीए सचिव राहुल जैन ने बताया- तेज हवा और बारिश के कारण उठी लहरों से बोट झील में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें करीब 35 टूरिस्ट थे। बोट के ड्राइवर और कुछ लोगों की सूझबूझ से लोगों को बचा लिया गया। झील के बीच बने नेहरू गार्डन में सभी को सुरक्षित निकाला गया। एहतियात के तौर पर बोट जेटी को बंद कर दिया है। मामले की आगे जांच की जाएगी।


