PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की कानोड़ थाना पुलिस ने आकोला पंचायत के सुरखंड व पीपलवास गांव की महिलाओं के नाम से सहकारी समिति से फर्जी लोन उठाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने अनपढ़ महिलाओं के अंगूठे लगाकर लाखों का समूह लोन उठा लिया था। इस मामले की भनक तब लगी, जब समिति से वसूली नोटिस महिलाओं के घर आए।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाशंकर शर्मा की पहल से कानोड़ थाने में समूह अध्यक्ष मोहनी बाई पत्नी उदयलाल रावत ने 10 सितंबर को धोखाधड़ी करने वाले सुरेश रावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। कानोड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच की जा रही है। इसमें जो भी संलिप्त व सहयोगी होगा। उनका जल्द खुलासा होगा और गिरफ्तारी होगी।
समूह अध्यक्ष को 12 व 11 लाख के वसूली नोटिस जारी
आकोला पंचायत के सुरखंड व पीपलवास गांव की 10-10 महिलाओं के समूह की अध्यक्ष को 12 व 11 लाख के वसूली नोटिस ग्राम सहकारी समिति आकोला की ओर से जारी किए गए थे। समूह की अध्यक्ष समसा बाई के नाम जारी हुए नोटिस में बताया कि लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के नाम 11,06,448 मूलधन और 69,153 ब्याज सहित कुल 11,75,601 रुपए बकाया है।
इसी तरह पीपलवास गांव के पार्वती महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा धनकी बाई के नाम जारी नोटिस में बताया कि 11,48,150 मूल एवं 71,759 ब्याज सहित कुल 12,19,909 रुपए बकाया है। जब ये नोटिस महिलाओं को मिले तो उनके होश उड़ गए कि उन्होंने एक रुपए का भी लोन नहीं लिया तो लाखों रुपए के वसूली नोटिस कैसे आ गए।