PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू तीन अक्टूबर को उदयपुर आ रही है। उनकी यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां प्रशासन ने कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट ने उदयपुर जिले में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। कलेक्टर अरविंद पोसवाल के अनुसार राष्ट्रपति 3 अक्टूबर की सुबह वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से वे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आएंगी और विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगी।
कार्यक्रम में उनके हाथों से सुखाड़िया विश्वविद्यालय के
भूविज्ञान विभाग के संस्थापक के. पी. रोड़े की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े करेंगे। दीक्षांत समारोह में 85 विद्यार्थियों को 102 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 16 छात्र और 69 छात्राएं शामिल हैं। पोसवाल के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू इसी दिन अपराह्न एयरपोर्ट पहुंचकर वायुमार्ग से आबूरोड़ के मानपुर लिए प्रस्थान कर जाएंगी। वहां विविध कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रात्रि विश्राम माउंट आबू में रहेगा। वे अगले दिन दोपहर बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पहुंच कर विविध कार्यक्रमों में भाग शामिल होगी और उसके बाद वे शाम को उदयपुर एयरपोर्ट पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
नो फ्लाई जोन घोषित राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट पोसवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उदयपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं में नो फ्लाई जोन घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार 3 अक्टूबर 2024 को प्रातः 6 बजे से 4 अक्टूबर 2024 को मध्य रात्रि तक नो फ्लाई जोन घोषित रहेगा।
इस दरम्यान किसी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे इत्यादि की उड़ान प्रतिबंधित रहेगी। आदेश की अवहेलना करने पर भारत न्याय संहिता की धारा 223 के प्रावधानों के अंतर्गत अभियोग चलाए जा सकेंगे।
एयरपोर्ट पर हुई एएसएल बैठक
राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर एक दिन पहले मंगलवार को डबोक एयरपोर्ट स्थित सभागार में एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग बैठक हुई। बैठक में एयरफोर्स के अधिकारियों ने राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम के दौरान आगमन और प्रस्थान के दौरान सुनिश्चित किए जाने वाले प्रोटोकॉल, सुरक्षा बंदोबस्त आदि की संपूर्ण जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।
राज्यपाल बागड़े और कटारिया भी आएंगे
राज्य के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे गुरुवार सुबह 10 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे सुबह राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे और 11:30 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे।
इधर, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और इसी दिन अपराह्न 3.20 बजे वायुयान से प्रस्थान कर जाएंगे।