PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की वल्लभनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 124 ग्राम डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया- नाकाबंदी के दौरान बड़गांव में दो संदिग्ध सफेद कलर की कारों का पीछा किया गया। दोनों कार रात के समय होने से भागने में सफल रही। कार की पहचान करते हुए उसके मालिक की तलाश की गई।
दोनों कार मालिक गोवर्धन पुत्र रामलाल की उपस्थिति में उसके घर की तलाशी ली गई। उसके एक कमरे में 7 काले रंग कट्टे मिले। सभी कट्टों को खोलकर चेक किया गया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पाया गया। जिसका वजन 124 किलोग्राम होना पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके अलावा मौके से डोडा चूरा के अवैध परिवहन में उपयोग ली गई तीन बाइक को भी जब्त किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गोवर्धन ने बताया- उसने यह डोडा चूरा उसके सिजारी कालुलाल निवासी बड़गांव, विपिन और उसके दोस्त विरदाराम निवासी बाड़मेर के साथ मिलकर संग्रहित किया गया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।