PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की फतहनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 2 अवैध देशी पिस्टल जब्त की है। थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर देवीलाल पिता नारायण लाल निवासी गारियावास जैवाणा फतहनगर, संपतलाल पिता माधु निवासी फलिचड़ा खेड़ी और गोपालपुरी पिता लक्ष्मण निवासी रानीखेड़ा फतहनगर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि पहले आरोपी संपतलाल को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। अरोपी संपतलाल से पूछताछ के बाद पिस्टल बेचने वाले दूसरे आरोपी गोपालपुरी को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर देवीलाल को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी देवीलाल हिस्ट्रीशीटर होकर शातिर बदमाश प्रवृत्ति का है। जिसके खिलाफ पूर्व में अवैध हथियार रखने, बेचने, हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं।