PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-स्कूली छात्र देवराज (15) की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विशेष समुदाय के आरोपी छात्र के पिता ने उसे 400 रुपए में चाइनीज चाकू दिलाया था। फिर उसे अपराध करने के लिए उकसा रहा था। इससे पहले भी वह बेटे को गुंडा बनने के लिए प्रेरित कर रहा था।
इसके बाद से छात्र चाकू साथ लेकर घूम रहा था और पिता के कहे अनुसार किसी को मारने की फिराक में था। इसी बीच, गत 16 अगस्त को देवराज से विवाद हुआ और उस पर हमला कर दिया। आरोपी पिता खुद सटोरिया है। इसके खिलाफ पूर्व में दो मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी पिता को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बता दें, गत 16 अगस्त को भट्टियानी चौहट्टा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 10वीं के छात्र देवराज को विशेष समुदाय के सहपाठी ने होमवर्क के लिए कॉपी नहीं देने पर चाकू मार दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शहर बंद कराया और तोड़फोड़-आगजनी की। देवराज तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहा और रक्षाबंधन को उसकी मौत हो गई।