PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुरकांड के मामले में आज आरोपी छात्र के पिता को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। एक दिन पहले ही पिता को पुलिस ने आपराधिक दुष्प्रेरण के मामले में गिरफ्तार किया था।
उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानी चौहट्टा में 16 अगस्त को चाकू के वार से सहपाठी छात्र को घायल कर दिया और बाद में उसकी उपचार के दौरान मौत होने के मामले में आज पुलिस ने आरोपी के पिता को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि पिता को नाबालिग बेटे के पास चाकू होने की जानकारी थी और उसके बाद भी उससे चाकू नहीं लिया। बता दें कि इस घटना के बाद उदयपुर में तनाव की स्थिति हो गई थी और कलेक्टर ने शहर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (पुरानी धारा 144) के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी और शहर में नेटबंदी कर दी थी। घटना को लेकर शिक्षा विभाग ने उस स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया तो वरिष्ठ अध्यापक को एपीओ कर दिया