PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर जिले में कुएं में डूबे 3 नाबालिग चचेरे भाई-बहनों का सोमवार को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इनमें दो सगी बहनें और उनका एक चचेरा भाई शामिल था। तीनों की एक साथ जब अर्थियां उठीं तो परिवार की रुलाई फूठ पड़ी।
जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में रविवार को शाम करीब 4 बजे हादसा हुआ था। तीनों बच्चे कुएं में नहाने के लिए गए थे। काफी देर नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की। तब उनके शव मिले।
परिजन तलाशने निकले तो कुएं में तैरते मिले शव
घटना ग्राम पंचायत गटेढ़ के धोला काकर गांव में रविवार शाम को हुई थी। तीनों बच्चे घर से नहाने के लिए बोलकर गए थे। काफी देर घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढंढ़ने निकले। इस दौरान तीनों बच्चे के शव कुएं में तैरते हुए दिखे। मृतक में माया मीणा (14) पुत्री चोखा मीणा, खुशबू (10) पुत्री चोखा मीणा और लोकेश (13) पुत्र रूपलाल शामिल हैं।
अंतिम यात्रा के वक्त गमगीन नजारे को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। इससे पहले सोमवार सुबह सलूंबर के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए थे। दोनों का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और खेती पर निर्भर है।
बिना मुंडेर का था कुआं, एक-दूजे को बचाने में गई जान
तीनों बच्चे अक्सर कुएं में नहाने जाते थे। बताया जा रहा है कि कुआं बिना मुंडेर का था। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से वह लबालब भरा हुआ था।
संभवतः पैर फिसलने से बच्चों की मौत हुई है। एक को बचाने के चक्कर में बाकी दोनों बच्चों की भी मौत हो गई। तीनों मृतक बच्चे राजकीय उच्च प्राथमिक राजकीय विद्यालय टूटा महुडा में पढ़ते थे। मृतक माया और लोकेश 7वीं और खुशबू कक्षा 5वीं में पढ़ती थी।
