PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने महिला की जमीन को डमी महिला के जरिए धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपए में बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डमी महिला अभी फरार है। थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि सहेली नगर निवासी उषा मेहता ने 5 मार्च 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसमें बताया कि नेला में उनकी 0.1850 हैक्टेयर कृषि भूमि है। गत 14 फरवरी को उन्होंने जमीन की नकल निकलवाई तो नामांतरण का पता चला। प्रताप सिंह बाघेला ने पिछले साल 30 दिसंबर को उपपंजीयन दफ्तर में उनके नाम की डमी महिला को पेशकर खुद के नाम की पावर एटॉर्नी बनवा दी। फिर अन्य तीन व्यक्तियों के पक्ष में रजिस्ट्री करवा दी।
डमी महिला का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर किया पेश पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहम्मद शब्बीर भूमाफिया है। उसने राजेश को उषा कोठारी की जगह डमी महिला तैयार करने का काम दिया था। राजेश जैन ने महिला रिश्तेदार को डमी बनवाने के लिए तैयार किया। फिर राजेश ने डमी महिला का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और महिला को उपपंजीयक दफ्तर में पेश कर दिया। जमीन के सौदे में मिले 40 लाख रुपए को आरोपियों ने आपस में बांट लिया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में सिद्धि विनायक अपार्टमेंट सेक्टर-14 निवासी प्रतापसिंह बाघेला, स्वराज नगर निवासी मोहम्मद शब्बीर सिंधी, कालाजी गोराजी निवासी राजेश कोठारी और रेती स्टेण्ड निवासी राजेश जैन को गिरफ्तार किया। शब्बीर पर आबकारी, मारपीट के 3 मामले दर्ज हैं। राजेश कोठारी पर डकैती की योजना, आर्म्स एक्ट का एक और राजेश जैन के खिलाफ एक मुकदमा पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब फरार डमी महिला की तलाश में जुटी है। साथ ही लेनदेन के बारे में पूछताछ कर रही है।