
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-आदर्श क्रेडिट की संपत्तियों की बिक्री की जांच की मांग को लेकर नेशनल क्रेडिट को-ऑपरेटिव मेंबर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मांगीलाल माली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
मांगीलाल ने बताया कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों और उनसे जुड़े लोगों की संपत्तियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच की थीं। सभी पदाधिकारी जेल में हैं। इसी का फायदा उठाकर कुछ भू-माफिया सरकारी अधिकारियों से मिलकर संपत्तियों को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। सिरोही शहर के सिरोही प्रथम पटवार हल्के में स्थित 3.69 हेक्टेयर भूमि ईडी ने अटैच की थी। कुछ भू-माफिया ने लिक्विडेटर से सांठगांठ कर इस जमीन को राजस्व अधिकारियों की मदद से अपने नाम रजिस्ट्री करवा लिया।
इस बिक्री के लिए ईडी से कोई अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी नहीं हुआ। सिरोही पटवार हल्के में रोहित मोदी के नाम दर्ज भूमि टाउन प्लान और मास्टर प्लान में आबादी क्षेत्र में आती है। इस भूमि को ई-नीलामी में डीएलसी दर से कम कीमत पर बेचा। सब-रजिस्ट्रार ने भी कम दाम पर पंजीयन कर राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया है।