PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-महिला से अभद्रता और उसके पति से मारपीट करने के मामले में उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने तीन कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की गई और कॉन्स्टेबल जगदीश, राजेश और नरेन्द्र को पुलिस लाइन भेजा गया।
झाड़ोल थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया- मामला तीन दिन पहले सुल्तान जी का खेरवाड़ा गांव का है। एक महिला ने फोन पर बताया था कि उसका बेटा शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर रहा है। ऐसे में पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और आरोपी को पकड़कर जीप में बैठाने की कोशिश की। इसी बीच पत्नी सहित अन्य लोग विरोध करने लगे। पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई और धारा 151 में पाबंद करके दूसरे दिन छोड़ दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ड्राइविंग का काम करता है और शराब का आदि है। इससे पहले भी थाने में इसकी शिकायत आई थी।
यह लगे थे पुलिस पर आरोप
जानकारी अनुसार झाडोल थाना क्षेत्र के सुल्तानजी का खेरवाडा गांव में पीड़ित के साथ झाडोल थाने के तीन पुलिस कॉन्स्टेबल पर परिजनों ने मारपीट के आरोप लगाए थे। परिजनों ने घटना के दौरान पुलिस की ओर से महिला के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया था। नेटबंदी बहाल होते ही घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें पुलिस आरोपी को उठाकर ले जाने कोशिश कर रही है और महिला उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है। महिला पुलिस साथ में नहीं लाने पर भी सवाल उठे थे।