PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में पूरी रात भर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हुई जो अनवरत जारी है। आज सुबह तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश हुई। ठंडी हवाओं से मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बारिश हो रही है और जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है।
उदयपुर के पास ही कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से सीसारमा नदी होकर पिछोला झील में पानी की आवक जारी है। आज सुबह भी सीसारमा नदी में तेज वेग से पानी की आवक हो रही है। इसके अलावा आकोदड़ा बांध में भी पानी की आवक अच्छी हुई है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में नयागांव में करीब 3, खेरवाड़ा-ऋषभदेव में ढाई-ढाई इंच बारिश दर्ज की गई।
बावलवाड़ा के पास कच्चा घर ढहा, एक की मौत
बावलवाड़ा थाना क्षेत्र की कानपुर ग्राम पंचायत के चिकलवास में मंगलवार तड़के करीब चार बजे कच्चा झोपड़ीनुमा मकान गिरने से एक जने की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में लगातार तीन-चार दिन से हो रही बारिश के बीच आज सुबह केलुपोश झोपड़ीनुमा घर की दीवार भरभरा कर ढहने से मकान की छत भी गिर गई। इस दौरान तुलसीराम पुत्र हवजी खराड़ी की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
पास ही रहने वाले कानपुर सरपंच लालूराम खराड़ी को चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आए। बाद में मौके पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। मलबे में दबे तुलसीराम को करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना की सूचना पर बावलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। बताते है कि मृतक की पत्नी मजदूरी के लिए गुजरात में है। मृतक के दो बेटे और पांच बेटियां है।
आज ऑरेंज अलर्ट
इधर, मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आज उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर सहित पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी जिले में अतिभारी बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजलियां गिरने के आसार हैं। हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।