
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सरकारी स्कूलों में 80% से ज्यादा अंक लाने वाली उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की 30 बालिकाओं को हवाई यात्रा कराई गई। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने छात्राओं को उदयपुर से जयपुर हवाई जहाज में यात्रा कराई और वहां पर मुख्यमंत्री से मिलाया।
राजभवन से लेकर विधानसभा भी उनको लेकर गए। विधायक फूलसिंह मीणा अपने साथ छात्राओं को हवाई जहाज में मंगलवार को उदयपुर से जयपुर लेकर गए। एयरपोर्ट पर इन होनहार बेटियों ने हवाई यात्रा के हर पल को अपने मोबाइल में कैद किया और खुशी जताई।
सीएम से मिली छात्राएं
जयपुर में बेटियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलाया गया। सीएम ने सभी को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने मीणा के बालिका साक्षरता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रारंभ किये इस नवाचार की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अनूठी पहल को अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी अनुकरणीय बताया।
विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री को बताया- उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर यह नवाचार शुरू किया। बाद में छात्राओं ने राजभवन में स्थित संविधान पार्क का अवलोकन किया। राजभवन में छात्राओं को जलपान कराया गया।
डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन किया
विधायक फूलसिंह मीणा के साथ छात्राएं विधानसभा भवन पहुंची। यहां डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन किया। छात्राएं यहां पर वर्चुअल टूर कर रोमांचित हुईं। वर्चुअल टॉक विद स्पीकर सेशन में भाग लेते हुए छात्राओं ने प्रश्न भी पूछे। विधानसभा हाउस की कार्यप्रणाली और व्यवस्था के बारे में विधायक फूलसिंह मीणा ने छात्राओं की जिज्ञासाओं को ज्ञानवर्धक तरीके से विस्तार से उदाहरण सहित समझाया।
बाद में बालिकाओं ने कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ राजस्थान को भी देखा। छात्राओं ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, मुख्य सचेतक जोगाराम पटेल, सहकारिता मंत्री गौतम दक, मंत्री मंजू बाघमार से भी भेंट की। शिक्षा संकुल का भी भ्रमण किया।
विधायक फूलसिंह मीणा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में से सभी वर्गों में से सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं को हवाई यात्रा से जयपुर ले जाते हैं। छात्राओं ने बिरला मंदिर एवं गणेश जी मंदिर मोती डूंगरी के दर्शन भी किए।
छात्रा दिशा कलाल ने कहा- मुझे हवाई यात्रा से जयपुर में बहुत कुछ सीखने को भी मिला। रजनी लोहार ने कहा-मुख्यमंत्री से मिलने का अनुभव बहुत प्रेरणादायक रहा। उनसे मिलने के बाद हमें सकारात्मक विचार और कुछ करने जज्बा मिला। भ्रमण में व्यवस्था के तौर पर प्राचार्य संजय लुणावत, सहायक निदेशक सुशील गुप्ता एवं व्याख्याता सन्नु अग्रवाल भी उपस्थित रहे। शेष 26 छात्राओं को दूसरे चरण में ले जाया जाएगा।
55 की उम्र में विधायक ने पढ़ाई शुरू की
बता दें कि विधायक फूलसिंह मीणा ने भी अपनी बेटियों से प्रेरित होकर 55 की उम्र में विधायक ने पढ़ाई शुरू की। 15 वर्ष की आयु में पढ़ाई छोड़ चुके विधायक फूलसिंह 40 साल बाद 55 साल की उम्र में पुनः शिक्षा की डगर थामी और बी.ए. उत्तीर्ण करने के बाद अभी एम.ए. अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं।


