PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने सूने मकान से करीब 50 लाख के जेवर व नकदी चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी फरार हैं। चारों कार में दिल्ली से आए थे और वारदात के बाद नंबर प्लेट बदलकर वापस भाग गए। वहां भेस बदलकर छिपे थे। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि मामले में उत्तरप्रदेश हाल दिल्ली निवासी फैजान नोशे और राहुल वाल्मिकी को गिरफ्तार किया।
इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस 10 दिन तक सलूंबर, बांसवाड़ा, रतलाम, गुना, ग्वालियर और दिल्ली में दबिश देती रही। दिल्ली में आरोपी पहचान बदलकर छिपे थे। पूछताछ में इन्होंने दिल्ली के अमित गुप्ता उर्फ अमित बिहारी और लल्ला गुप्ता के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया।
चोरी बाद नंबर प्लेट बदलकर भागे
चारों नंबर प्लेट बदलकर कार में दिल्ली से उदयपुर आए थे। फिर सूने मकान की रैकी की। चोरी के बाद कार की नंबर प्लेट बदलकर वापस चले गए। दिल्ली पहुंचकर चारों अलग-अलग हो गए। नई जगह वारदात करने के फिराक में थे। चारों ने अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को बताया हुआ है कि वे बड़ा व्यापार करते हैं इसलिए शहर से बाहर रहते हैं।
7 माह पहले भी गोविंद नगर में चोरी की थी
आरोपी उदयपुर में दो बार चोरियां कर चुके हैं। करीब 7 माह पहले भी गोविंद नगर में ही एक सूने मकान को निशाना बनाया था। इनके खिलाफ दिल्ली व जयपुर में भी चोरी के कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर लिया है। बता दें, सेक्टर-13 के गोविंद नगर निवासी दीपक जैन ने गत 14 नवंबर को रिपोर्ट दी थी। बताया कि दोपहर में वह परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे। शाम 4:46 बजे पडोसी ने फोन कर मकान का गेट खुला होना बताया। उन्होंने छोटे भाई को घर भेजा। जहां गेट टूटा हुआ था। वह घर लौटे तो अंदर समान बिखरा था। अलमारी से सोने-चांदी के 40 तोला वजनी जेवर और करीब 19 लाख रुपए चोरी गायब थे।
50 लाख की चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश, नंबर प्लेट बदलकर भागेः भेस बदलकर छिपे थे
