PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में बीती रात में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। चोर 10 तोला सोने और 1 किलो चांदी के जेवर समेत 3.5 लाख की नगदी चोरी कर ले गए। मकान मालिक के मुखिया के बीमार होने से सभी लोग हॉस्पिटल में थे। इसी दौरान सूने घर में चोरी हुई। घटना डांगियो की पंचोली गांव की है। प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घर के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश कर रही है, ताकि चोरों का पता लग सके।
जानकारी के अनुसार भोइयों की पंचोली निवासी गोपाल वसीटा के घर चोरी हुई। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा होने से 5 दिनों से निजी हॉस्प्टिल में एडमिट है। इसी के चलते परिवार के सभी लोग उनके साथ हॉस्प्टिल में ही थे। रविवार सुबह जब उनकी बेटी घर पहुंची तो घर के ताले टूटे मिले। इस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। गोपाल वसीटा ड्राई क्लीनिंग का काम करते हैं। उनकी तीन बेटियां है।
चोरी की सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एफएसएल की टीम ने सेंपल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भावना वसीटा ने बताया कि सुबह आए तो घर में 3 कमरों में ताले टूटे हुए थे। अलमारी में रखी सोने की 12 चूडियां, चेन और 1 किलो चांदी समेत करीब साढे 3 लाख रूपए चोरी हो गए

