PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। उदयपुर में चाकूबाजी में घायल बच्चे की हालत गंभीर है। अभी बच्चे का इलाज चल रहा है। सरकार की ओर से पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकी बच्चे का सही तरीके से पूरा इलाज हो सके। इसे लेकर जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल तीन डॉक्टरों की टीम को उदयपुर भेजा गया है। आज सुबह करीब दस बजे यह टीम उदयपुर के लिए रवाना हुई है। प्लेन से डॉक्टरों की टीम को उदयपुर भेजा गया है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि तीन डॉक्टर्स की टीम को भेज दिया गया है। इनमें न्यूरोलॉजी, कॉडियो थेरेपीस्ट व नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर टीम में शामिल है। यह डॉक्टर्स जयपुर से रवाना हो गए है। जो दोपहर तक उदयपुर पहुंच जाएंगे। फिर यह टीम इलाज करेगी।
बता दें कि उदयपुर में चाकूबाजी की घटना शुक्रवार शाम को हुई। इसके बाद उदयपुर में तनाव है। अभी भी करीब 1500 से ज्यादा जवान सभी इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं। जयपुर से भी पुलिस की 7 कंपनियों को भेजा गया है। उदयपुर में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की गई है।