PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे-48 पर चलती कार पर चट्टान गिर गई। हादसे में कार सवार व्यापारी की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सहित उनके दोस्त व उनकी पत्नी घायल हो गए। चारों धार्मिक आयोजन में शामिल होकर रविवार देर रात करीब 10 बजे उदयपुर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया- उदयपुर से करीब 65 किमी दूर ऋषभदेव ब्लॉक में भगवान ऋषभदेव जी का मंदिर है। चित्तौड़ा कृषि मंडी के व्यापारी संदीप (49) पुत्र नाथूलाल, उनकी पत्नी पत्नी कुसुम, दोस्त जैन मेडिकल स्टोर संचालक राजेश जैन और उनकी पत्नी शर्मिला धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए ऋषभदेव गए थे।
ऋषभदेव से वापस लौटते हादसा
कार से वापस लौटते समय काया के पास अचानक पहाड़ी दरक गई और चट्टान उनकी कार पर आकर गिरी। रास्ते से गुजरते गुजराती पर्यटकों ने सभी को कार से बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी को पास के गीतांजलि हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने व्यापारी संदीप को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।
रास्ता हुआ जाम
घटना के बाद रास्ता जाम हो गया। घटना स्थल पर भीड़ लग गई। पुलिस ने चट्टान को हटवाकर ट्रैफिक खुलवाया।
बारिश के समय दरकती हैं चट्टान, पहले भी हो चुके हादसे उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर खासकर काया से खरपीणा गांव तक हाइवे किनारे ऊंची चट्टान हैं। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। बारिश के मौसम में चट्टान दरकती हैं और टूटकर बड़े-बड़े पत्थर के रूप में अचानक सड़क पर आ गिरती है। इससे पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कुछ साल पहले रोड किनारे रेलिंग भी लगाई थी लेकिन इससे बावजूद हादसे नहीं रुक पा रहे हैं।