PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बीती देर रात टोल प्लाजा स्थित नेशनल हाईवे-48 पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त कर लिया। आरोपी तस्कर गाजर की आड में अवैध शराब गुजरात तस्करी कर ले जा रहा था। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात को खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह, एएसआई दिग्विजय सिंह, कॉन्स्टेबल अंशुल मय जाब्ता के रवाना हुए। उन्होंने कस्बे के टोल प्लाजा स्थित नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की।
इस दौरान उदयपुर की ओर से आती एक पिकअप जीप को रुकवाया गया। पिकअप गाजर से भरी हुई थी। पुलिस द्वारा जांच के दौरान गाजर के नीचे अवैध शराब के कर्टन पाए गए। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर खेरवाड़ा थाना परिसर लाकर गिनती की। तो इसमें अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 80 कर्टन पाए गए। जिसकी बाजार कीमत 8 लाख बताई गई।
अवैध शराब गुजरात परिवहन कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त कर आरोपी चालक राजवीर पुत्र भागीरथ गुर्जर निवासी पनियाला, कोटपुतली को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच में जुटी हुई है।
