PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर हादसे नहीं थम रहे हैं। रविवार को भादवी गुड़ा के पास शिवाली डेम के सामने हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर दो बार पलट गई। जिसमें एक शिक्षिका माधविका राठौड़ की मौत हो गई। जबकि दो शिक्षिका निमिष्का प्रधान और करिश्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया। कार की उपर की बॉडी और पीछे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और कांच फूट गए।
सूचना पर गोगुंदा थाने के हेड कॉन्स्टेबल चौधरी चरण सिंह और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवतसिंह झाला मौके पर पहुंचे। लहूलुहान अवस्था में घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां शिक्षिका माधविका राठौड़ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायल दोनों शिक्षिकाओं का इलाज जारी है।
जवाई घूमने गई थीं सड़क किनारे टकराई कार
पेट्रोलिंग टीम के भगवतसिंह झाला ने बताया कि रविवार को स्कूल की छुट्टी होने से तीनों शिक्षिकाएं कार से जवाई घूमने के लिए गई थीं। वापस लौटते वक्त शिवालिक डेम के सामने टर्न लेते वक्त ये हादसा हो गया। कार हाईवे पर अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और दो बार पलट गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें लगे एयरबैग भी खुल गए। कार शिक्षिका निमिष्का प्रधान चला रहा थी। दोनों घायलों का इलाज जारी है।
टर्न पर लगातार हादसे, स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग भादगी गुड़ा के पास हाईवे पर टर्न पर लगातार हादसे हो रहे हैं। सप्ताहभर पहले भी इसी जगह एक ट्रेलर पलट गया था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई।
दो साल से स्कूल में पढ़ा रही थी शिक्षिकाः स्कूल संचालिका भुवाणा स्थित उद्भव स्कूल संचालिका चांदनी गोलछा ने बताया कि मृतक माधविका राठौड़ हमारे स्कूल में 2 साल से नर्सरी क्लास को पढ़ाती थीं। उनके स्वभाव और व्यवहार से हर कोई प्रभावित था। बच्चों को बहुत प्यार से रखती थीं। उनके इस तरह से जाने का हमें और हमारे पूरे स्कूल स्टाफ को बहुत गहरा दुख है।

