PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के खेरवाड़ा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-48 पर बीती देर रात वेलवाजी प्लाजा के सामने नेशनल हाईवे पर ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा कंटेनर ट्रक से भिड़ गया।
ट्रक ड्राइवर द्वारा स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने से ये हादसा हुआ। कंटेनर की स्पीड इतनी तेज थी कि उसका केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में ड्राइवर स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया।
घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर खेरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे पेट्रोलिंग टीम, पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे घायल ड्राइवर को जंजीरों से खींचकर बाहर निकाला।
इस दौरान घायल को हॉस्पिटल ले जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। ऐसे में घायल को तुरंत हाईवे पेट्रोलिंग की जीप में खेरवाड़ा के सीएचसी भेजा गया।
खेरवाड़ा में ट्रोमा जैसी सुविधा नहीं, डूंगरपुर-उदयपुर रेफर करना मजबूरी
खेरवाड़ा कस्बे के मध्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-48 पर आए दिन हादसे होते हैं और बीते 4 चार से लगातार हो चुके हैं। घायलों के लिए खेरवाड़ा में ट्रोमा सेंटर जैसी सुविधा तक नहीं है। ऐसे में घायलों को खेरवाड़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद खेरवाड़ा से 23 किमी दूर डूंगरपूर या फिर 85 किलोमीटर दूर उदयपुर रेफर किया जाता है।
कई बार गंभीर घायल को जल्द उपचार नहीं मिलने से रास्ते में ही मौत हो जाती है। इसके अलावा लगातार बढ़ते हादसों के कारण स्थानीय लोग एलिवेटेड ब्रिज व हाईवे बायपास की भी मांग उठा चुके हैं।