PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-जैसलमेर में हुए बस हादसे के बाद चल रहे अभियान के तहत उदयपुर में भी परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर है। पिछले 16 दिनों से उदयपुर में 150 से ज्यादा बसों के चालान बन चुके है। इस दौरान 28 बस सीज भी की गई है।
उदयपुर डीटीओ नितिन बोहरा ने बताया-पूरे राज्य में परिवहन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिले में स्पेशल चेकिंग के लिए 7 टीमें है, जो उदयपुर शहर के रेती स्टेंड, बलीचा, भुवाणा और अंबेरी सहित कई जगहों पर चेकिंग कर रही है। इस अभियान में उदयपुर जिले में 28 बसों को सीज किया है।
बसों में फिटनेस समेत कई खामियां मिली
चेकिंग के दौरान बसों में एग्जिट गेट की स्थिति, फायर अलार्म और किट, सुरक्षा उपकरण की जांच की जा रही है। हालांकि अधिकतर बसों में ये सुविधाएं नहीं मिल पाई है। कई बसों में अंदर आने-जाने का रास्ता इतना संकरा मिला कि तुरंत बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल है।
कई बसों में यात्रियों से ज्यादा कूरियर और ट्रांसपोर्ट का सामान भी भरा मिला। कई बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट भी सस्पेंड किए गए हैं। बसों के मॉडिफिकेशन को लेकर भी बस संचालकों से ठीक करवाने का लिखित पत्र लिया जा रहा है।
बता दे कि उदयपुर रीजन के सभी 5 जिलों में बसों को चेक किया जा रहा है। कहीं, एग्जिट गेट तो कई फायर सेफ्टी तो कई बसों में फिटनेस को लेकर कमियां मिली हैं।
उदयपुर रीजन में 14 टीमें हाईवे समेत अलग-अलग पॉइंट्स पर चेकिंग कर रही है। रीजन के उदयपुर, डूंगरपुर, सलूंबर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले में कार्रवाइयां हो रही है।
