PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-ग्राहक की स्कूटी तैयार कर उसको देने जाते समय मंगलवार देर रात करीब 10 बजे एक युवक को ट्रैवल्स बस ने चपेट में ले लिया। बस का ड्राइवर शराब के नशे में था। टक्कर मारने के बाद वह बस छोड़कर मौके से भाग गया। घटना उदयपुर-अहमदबाद हाईवे पर बलीचा बाईपास की है।
गोवर्धन विलास थाने में दिलीप सिंह पुत्र मान सिंह राठौड़ निवासी बजरंग नगर हनुमान मंदिर तीतरड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- वह हाईवे से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ मोड़ रहा था। तभी एक ट्रैवल्स बस ने गलत दिशा से आकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। उसके हाथ व पैर में चोट आईं। बस के टायर के नीचे आने से स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़ा तो पता लगा उसने शराब पी रखी थी।
इसके बाद बस मालिक को मौके पर बुलाया गया। मालिक ने आकर कहा कि आपका जो नुकसान हुआ है वह मैं दे देता हूं। इस दौरान ड्राइवर भाग गया। पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में चालक को पकड़कर उसका मेडिकल करवाकर कार्रवाई कराने की मांग की है।