PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-बुजुर्ग महिला के निधन के बाद उनके शव को नाव में रखकर नदी पार कर श्मशान ले जाया गया। ऐसा उदयपुर में खेरवाड़ा के लराठी गांव में देखा गया है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ग्रामीण नाव में शव रखकर ले जाते दिखे है। ग्रामीणों ने नाव से सोम नदी को पार कर महिला का अंतिम संस्कार किया। बारिश के समय कागदर बांध भर जाने पर इस गांव में बड़ी समस्या हो जाती है।
लराठी ग्राम पंचायत के पालिया, लक्ष्मीपुरा, डोपचाफला व धारूवा फला के ग्रामीणों को श्मशान तक जाने के लिए पुलिया तक की सुविधा नहीं है। अंतिम संस्कार के लिए लोगों को नाव से नदी पार कर श्मशान स्थल तक जाना पड़ता है। शव को नाव में रखकर नदी पार करनी पड़ती है। बुधवार को गांव की गोमनी देवी का निधन होने के बाद भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब ग्रामीणों ने चार से पांच नावों को नदी किनारे लगाया, जिनमें शव सहित अन्य अंतिम संस्कार की सामग्री लेकर श्मशान पहुंचे।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर पुलिया की सुविधा नहीं होने से लराठीफला, डोपचा आदि गांवों के ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, तहसील, उपखण्ड, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी कई बार इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।