PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर जिले की गींगला थाना पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही 80 भैंस और पाड़ों से भरे दो ट्रक जब्त कर 2 जनों को गिरफ्तार किया है। गींगला धर्मेंद्र सिंह बाघेला ने बताया कि रात में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान करावली से गींगला की ओर तेज गति से आ रहे दो संदिग्ध ट्रकों को रोककर जांच की गई।
जांच में पाया कि दोनों ट्रकों के अंदर डबल पार्टीशन बनाकर भैंस व पाड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जिनके पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी
पहले ट्रक से 42 और दूसरे से 38 पशु बरामद
पहले ट्रक से कुल 42 पशु (भैंसे व पाड़े) बरामद किए गए। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जबकि साथी दिनेश पुत्र किशन बंजारा निवासी रामाटांडा डूंगरपुर को मौके से पकड़ा। दूसरे ट्रक से कुल 38 पशु बरामद किए। ट्रक ड्राइवर दिनेश पुत्र मेधाजी बंजारा निवासी समोड़ा हेमाजी का टांडा सलूंबर को पकड़ा। दोनों ट्रकों में पशुओं को समोड़ा से जयपुर ले जाना बताया गया।
इनके पास इसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। थानाधिकारी बाघेला ने बताया कि पशुओं के साथ अमानवीय व्यवहार पाए जाने पर दोनों ट्रकों और उसे भरे गए पशुओं को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत जब्त किया गया। सभी पशुओं का ईडाणा माता गोशाला भिजवाकर चारा-पानी की व्यवस्था की गई। साथ ही पशु चिकित्सक से मेडिकल जांच कराई गई। वहीं, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
