PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में 3 भाई-बहन समेत 4 बच्चों की मौत हो गई। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बच्चे एनीकट में डूब गए।
मरने वालों में 3 लड़की और 1 लड़का शामिल है। हादसा शनिवार को डबोक थाना क्षेत्र के भमरासिया घाटी काकरनाड़ा स्थित लक्ष्मणपुरा में हुई।
डबोक थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया- हादसे में मनोहर (6) पुत्र राजू कालबेलिया, कोमल (8) पुत्री राजू कालबेलिया, पायल (10) पुत्री राजू कालबेलिया और सुमन (16) पुत्री केशू कालबेलिया की मौत हो गई।एएसआई मुकेश खटीक ने बताया- मरने वाले बच्चों के परिवार की बकरियां चरने गई थी। परिजनों ने बच्चों से बकरियों को तलाश कर वापस घर लाने को कहा था।
चारों बच्चे एक साथ गए थे। तभी एनीकट में नहाने लगे। एक बच्चे का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए बाकी तीन बच्चों ने काफी कोशिश की, लेकिन एक के बाद एक वे खुद भी डूबते गए।
डूबते वक्त वे काफी चिल्लाए, लेकिन उस वक्त वहां कोई नहीं था। तभी एक व्यक्ति वहां पहुंचा तो चारों को डूबते हुए देखा। तब पुलिस को सूचना मिली।
पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया।
वल्लभनगर तहसीलदार सुरेंद्र छीपा घटनास्थल पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया- घटना बेहद दुखद है। मृतक आश्रितों को सरकारी आर्थिक सहायता देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। तहसीलदार परिवार से भी मिले और ढांढस बंधाया।
