PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के मोहम्मद फलासिया के घाटा फला में रक्षाबंधन की रात को पिता-पुत्र में हुए झगड़े के बीच बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता और भाई को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया की इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवा पुत्र कुकिया डूंगरी व उसके पुत्र पिंटू लाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें कोर्ट ने रिमांड पर भेज दिया। रिमांड पूरा होने पर दोनों को जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन की रात को थाना क्षेत्र के मोहम्मद फलासिया गांव के घाटा फला में रहने वाले लक्ष्मण लाल डूंगरी से घर के सामने ही रहने वाले पिता देवा गाली गलौज करने लगे।
मध्य रात्रि तक लगातार झगड़े के बीच लक्ष्मण गुस्से में पिता से बात करने घर से बाहर निकला और पिता के घर के आंगन में चला गया। पिता देवा और उसका छोटा भाई पिंटू ने लक्ष्मण पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर घायल लक्ष्मण ने वही दम तोड़ दिया।
इधर शोर सुनकर मृतक की पत्नी सुशीला मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को बुलाया। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट में शराब के नशे में पति के साथ झगड़ा करने का आरोप लगाया गया है।