PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में दीपावली की रात एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी अपने दोस्त के साथ शराब पीकर उसके ससुराल आया था। इसी दौरान और शराब पीने को लेकर दोनों दोस्तों में झगड़ा हुआ और बहस करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस दौरान घर में मृतक की पत्नी समेत कई लोग मौजूद थे।
चिल्लाने की आवाज सुनकर वे उठकर बचाने आए, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन कर लिया है। घटना करीब 1 बजे मालवा का चौराहा के पास तेजाकावास गांव की हैं। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मृतक परिजनों ने अब तक शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के हिमावा गांव के रहने वाले है। आरोपी सुरेश अपने दोस्त वालाराम के साथ कल देर रात को उसके ससुराल तेजाकावास आया था। इस दौरान दोनों रास्ते में शराब भी पी थी। देर रात को वालाराम के ससुराल में भी सुरेश ने हाइवे पर चलकर शराब पीने की जिद की, इस पर वालाराम ने मना कर दिया। इसके बाद घर में दोनों दोस्त आपस में झगड़ते रहे। आवेश में आए सुरेश ने चाकू से वालाराम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य परिजन भी पहुंचे, मगर तब तक वालाराम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके से सुरेश को पकड़कर देर रात को बेकरिया पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाधिकारी उत्तमसिंह ने बताया कि देर रात को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच गई थी। चाकू के हमले से वालाराम पिता सुखाराम गरासिया 30 की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने के कारण मृतक पक्ष की ओर से कोई भी परिजन नहीं आए। वालाराम की पत्नी 7 दिन पहले अपने पीहर आई थी। उसे लेने के लिए बाइक पर वालाराम सुरेश के साथ ससुराल आया था।
पूछताछ में आरोपी सुरेश गरासिया ने भी शराब के नशे में हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी मृतक के साथ मालवा का चौराहे पर जाकर और शराब पीना चाहता था। दोनों में इसी बात पर बहस के बाद झगड़ा हुआ था। परिजनों से समझाइश कर जल्द पोस्टमार्टम के लिए बातचीत कर रहे है।
