PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक नशेड़ी युवक घर में घुस गया और सोती हुई बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा।
बच्ची ने जब शोर मचाया तो पिता जागे और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। तभी गश्त कर रही कालिका टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी घर में घुसते हुए कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया। परिजनों ने हिरण मगरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना एक दिन पहले शाम करीब 5 बजे की है।
आरोपी ने खुद के और बच्ची के कपड़े उतार दिए
जानकारी अनुसार बच्ची की मां दोपहर 4 बजे बेटे को लेने ट्यूशन क्लास गई थी। नाइट ड्यूटी से आए पिता सो रहे थे।
पास ही बच्ची भी सोई थी। मां के जाने के बाद सेक्टर-3 निवासी दशरथ चौहान नशे में इस घर में घुसा और सोती हुई बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा। उसने बच्ची के और खुद के कपड़े उतार दिए। परिजनों का आरोप है कि आरोपी रेप के प्रयास में था। एकाएक जागी बच्ची रोने लगी।
यह सुनकर पिता भी जाग गए और आरोपी को पकड़ लिया। इतने में गश्त कर रही टीम की कॉन्स्टेबल भावना कुंवर, अनिता कुमारी और कल्पना कुमारी पहुंची। उन्होंने आरोपी को पकड़ा और हिरणमगरी थाना पुलिस को सौंप दिया। मामले में पुलिस आगे जांच में जुटी है।
