PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर में तेज रफ्तार कार ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो के आगे का कांच टूटकर ऑटो ड्राइवर के गले में जा घुसा। राहगीरों ने गंभीर हालत में घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
घटना सूरजपोल थाना इलाके के सरकारी फतह स्कूल के बाहर सोमवार रात 11 बजे के आसपास की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमजद, निवासी खांजीपीर, गोसिया कॉलोनी के रूप में हुई है। सूचना के बाद सूरजपोल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो ड्राइवर के गले में कांच टूटकर जा घुसा
पुलिस के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब ऑटो ड्राइवर हनुमान जी मंदिर के बाहर से अपना ऑटो लेकर गुजर रहा था। उस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो का आगे का कांच टूटकर ऑटो ड्राइवर के गले में घुस गया। इस दौरान वह लहूलुहान हालत में ऑटो में ही फंसा रहा।
अस्पताल में उपचार के दौरान ऑटो ड्राइवर ने तोड़ा दम
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों ने ऑटो ड्राइवर को बाहर निकाला और आनन-फानन में तुरंत गंभीर हालत में एमबी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान ऑटो ड्राइवर ने मंगलवार को सुबह दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में शोक का माहौल छा गया।
सीसीटीवी खंगालते हुए जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हादसे को अंजाम देने वाली कार की पहचान नहीं हो पाई है। इसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी ड्राइवर को तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

